Tuesday 31 March 2020

धर्म नीति / विभा रानी श्रीवास्तव

हास्य कथा 

कोरोना लिंक्स- / मुख्य पेज - bejodindia,in / हर 12 घंटों पर देखें- FB+ Bejod )



"देख लो माँ, इसका विस्तार! इसका जो जगह तय है वो इसका है ही जो मेरा जगह है उसमें से भी इसे इसका फैलाव चाहिए!

कोरोना से दुनिया त्रस्त हो रही थी। सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) बरतने के लिए वर्क एट होम होने की वजह से शोभा अपने शयनकक्ष में और सोहन भोजन मेज को अपना-अपना कार्यक्षेत्र निर्धारित किया। दो सप्ताह सुचारूरूप से चला। आज सुबह शोभा अपना लैपटॉप लेकर भोजन मेज पर ही कार्यालय का काम शुरू की तो सोहन ने अपनी माँ को पुकारा।

"ठीक ही तो है! जब पूरा घर शोभा का है तो सोहन! घर का आधा हिस्सा तुम्हारा है। केवल घर का आधा हिस्सा शोभा का है तो तीन तिहाई हिस्सा तुम्हारे हिस्से में आ जायेगा..!

एक बात और समझ लो.. ना जाने कितने सालों से पक्षी-जोड़ा बिना किसी लालसा के एक संग रह रहे हैं... अपने पंखों के सहारे उड़ते चले आ रहे हैं पीढ़ी दर पीढ़ी ! आज भी जैसे अनेकानेक साल पहले थे आज भी बिल्कुल वैसे ही हैं, बाग-बगीचों में,  खेतों-खलिहानों में बैठकर दाना चुगना, खतरों से अपना बचाव कर लेना.. फँसे बिना उड़ जाना... "
"माँ की बातें हमेशा न्याय संगत होती है.."शोभा के चहकने से घर का अवसाद मिट रहा था।
......
लेखिका - विभा रानी श्रीवास्तव ''दंतमुक्ता'
लेखिका का ईमेल - vrani.shrivastava@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु ब्लॉग का ईमेल - editorbejodindia@gmail.com



Saturday 28 March 2020

'कोरोना' के खौफ में इश्क हुआ बन्द (कविता)

"कोरोना बंद" पर दो बंदिशें

कोरोना लिंक्स- / मुख्य पेज - bejodindia,in / हर 12 घंटों पर देखें- FB+ Bejod )



1
मैखाने  देखो  बंद हैं,  पैमाने  हुए  बंद
पंडितजी देखो बंद और मौलाने हुए बंद।

अल्लाह हुए बंद और भगवान हुए बंद
राहत की बात ये कि मेहमान हुए बंद।

कारोबार हुए बंद, साहूकार हुए बंद
व्यवहार देखो बंद, सरोकार हुए बंद।

रेल तक हैं बंद देखो खेल हुए बंद
जान पर बनी है तो से मेल हुए बंद।

2
लैला जो हुई बंद तो परवाने चल पड़े
दीदार की हसरत लिए दिवाने चल पड़े।

चौराहे से आगे बढे यमराज दिख गया
पिछवाड़े मेरे इश्क की फरियाद लिख गया।

कोई जा के उन्हें इश्क का सलाम कह देना
'कोरोना' के डर से बंद हैं पैगाम कह देना।।
.....

कवि - प्रकाश रंजन 'शैल', पटना।
ईमेल - prakashphc@gmail.com
इसे बिहारी भाषा में पढ़िए - यहाँ क्लिक कीजिए

सभी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं

कविता
कोविड 19, कोरोना

कोरोना लिंक्स- / मुख्य पेज - bejodindia,in / हर 12 घंटों पर देखें- FB+ Bejod )


घर में रहें, सुरक्षित रहें ।


नई महामारी की जंग में
सभी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं । 

शिक्षा संस्थान बंद हो गए,
शिक्षक विद्यार्थी घर में अध्ययन कर रहे
शोधार्थी बंद कमरे में खोज कर रहे
लेखक रचनाओं से जन जागरूक कर रहे हैं ।

काँच की बड़ी इमारतों वाले ऑफिस,
कार्य पहले कर्मचारी बाद में
'जनता कर्फ्यू' के बाद
'वर्क फ्रॉम होम' की डिमांड कर रहे हैं

कुछ कारखानों के मालिक 
नौकरी करने वालों को अब
घर बैठने का हुक्म दे रहे हैं
नौकर पगार की आस लगाए दिन गिन रहे हैं ।

इक्कीस दिनों तक देश बंद एलान के बाद
राशन, सब्जी वाले अपना जेब भी भर रहे 
स्वादिष्ट पकवान बना कुछ आराम फरमा रहे तो
उधार बंद होने से कुछ दाल रोटी को तरस रहे हैं ।

लो निकल पड़े हैं घर की ओर वो सब
जो निकले थे कमाने, अकेले या कि बीबी- बच्चे संग
मिलों तय करते, रिसते हुए खून संग पैरों के छाले
चार रोज से भूखे और चेहरे को ढाँके हुए हैं ।

कुछ योग कसरत की वीडियो बना 
कुछ यहाँ का फारवर्ड मैसेज वहाँ
कुछ कोरोना की मेम्स बना 
व्हाट्सएप, फेसबुक, टिकटॉक पर शेयर कर रहे हैं ।

सभी अपना फर्ज़ अदाई खूब करे
लोग माँगे मास्क, भोजन और छत तो
कुछ घर में रहने की सलाह दे रहे और
रामायण, महाभारत के एपिसोड दिखवा रहे हैं ।

अस्पताल के बंद कमरे में मरीज
मौत से पल-पल जूझ रहे हैं 
कुछ बीमारी होने की आशंका में 
खुद को कमरे कैद किए हैं ।

सभी डॉक्टर और नर्स ईश्वर का रूप बने
पुलिस भी अबकि समय से पहले चौकन्ने हुए 
मूक मज़दूरों की आवाज़ बन, हर खबरों की तह तक जाने
पत्रकार भी जान पर खेल रहे हैं । 


कोविड 19, कोरोना 
नई महामारी की जंग में
सभी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं । 
....
कवयित्री - सीमा सिंह
पता - शोध छात्रा, मुम्बई

जा जा कोरोना जा तू / कवि - एकलव्य कुमार

गीत

कोरोना लिंक्स- / मुख्य पेज - bejodindia.blogspot.com / हर 12 घंटों पर देखें- FB+ Bejod )



उकता गया है मन अब
जा जा कोरोना जा तू
माना तेरी ताकत को
अब और ना सता तू

उकता गया है मन अब
जा जा कोरोना जा तू
सड़कों पर है सन्नाटा
लगता न मन जरा सा
कैदी बनाया हमको
न और दे सजा तू
उकता गया है मन अब
जा जा कोरोना जा तू

आटा खतम हुआ है
डाटा खतम हुआ है
कब तक जियेंगे ऐसे
खुद सोचकर बता तू
उकता गया है मन अब
जा जा कोरोना जा तू
नित जा रहीं हैं जानें
निकले न कोई कमाने
मिलने से डर रहे सब
दूरी तो ना बढ़ा तू
उकता गया है मन अब
जा जा कोरोना जा तू

घर से निकलने बाहर
बच्चे  मचल रहे हैं
लोगों  के दिल की न ले
 अब और बददुआ  तू
उकता गया है मन अब
जा जा कोरोना जा तू

गर अब भी तू न चेता
बतला रहा हूँ बेटा
जब लू प्रचंड होगी
 फिर भस्म बनेगा तू
उकता गया है मन अब
जा जा कोरोना जा तू
             .......
             
कवि- एकलव्य कुमार
कवि का ईमेल - eklavyakesri@gmail.com
पतातिक्रिया हेतु ब्लॉग का ईमेल- editorbejodindia@gmail.com

है नियंत्रण पर्व यह, संयम बरतिये आप सब

कोरोना पर विजय हेतु आह्वाहन गीत

कोरोना लिंक्स- / मुख्य पेज - bejodindia.blogspot.com / हर 12 घंटों पर देखें- FB+ Bejod )





है कोरोना को हराना,धैर्य रखिये आप सब।
है नियंत्रण पर्व यह, संयम बरतिये आप सब।

आप की कीमत बहुत है, आप इसको जानिये, 
देश, घर-संसार निर्भर आप पर है,  मानिये।

स्वयं को करिये सुरक्षित, घर में  रहिये आप सब।
है नियंत्रण पर्व यह, संयम बरतिये आप सब।

आपसी दूरी बनायें एक मीटर तक सखे, 
हाथ धोयें, मास्क बाँधे, स्वयं को जिन्दा रखें।

लाॅकडाउन हो गया है, मत निकलिये आप सब।
है नियंत्रण पर्व यह, संयम बरतिये आप सब।

बात मानें पुलिस की औ डॉक्टरों का मान कर-
आप निज कर्त्तव्य करिये, धर्म आपत् जान कर। 

जो लगे इस कार्य में, सम्मान करिये आप सब।
है नियंत्रण पर्व यह, संयम बरतिये आप सब।
.....
                           (कवि - हरिनारायण सिंह 'हरि')

Thursday 26 March 2020

लॉक डाउन / लेखक- मनीश वर्मा

*लाॅक डाऊन*

कोरोना लिंक्स- / मुख्य पेज - bejodindia.blogspot.com / हर 12 घंटों पर देखें- FB+ Bejod )


२१ दिनों का लाॅक डाऊन !
बड़ी ही अभूतपूर्व स्थिति है। एक बार अगर आप इस बारे मे सोचने लगे तो मन सिहर उठता है। दिन कैसे कटेंगे? पर, घबराएं नही । समय भला रूका है किसी के लिए। ये दिन भी कट जाएंगे। रह जाएंगी सिर्फ इन दिनों की यादें। अभूतपूर्व यादें !बस हम सभी को मिलकर, देशहित मे, समाज हित मे , और खासकर  मानवता के हित यह सोचने और प्रयास करने की जरूरत है कि इन दिनों की स्मृतियां अच्छी हों।

किसी भी कारण से, एक बाध्यता ही सही, इसे एक मौका के रूप मे लें। खुद को स्पेस दें। अपने बारे मे ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करें।

 आत्ममंथन करें।बच्चों के साथ, एक गुणवत्तापूर्ण जीवन जिएं।  उन्हें, उनके जज्बातों को समझने की कोशिश करें। एक बेहतर कल के लिए उनके लिए एक माहौल तैयार करें।अगर बच्चे छोटे हैं तो, एक छोटे से वक्त के लिए ही सही , एक बेहतर माहौल देने की कोशिश करें।  बच्चों का आभासी दुनिया मे मशगूल हो जाना कहीं न कहीं परवरिश मे दोष ही है। बच्चों के साथ समय बिताना आज की जरूरत है । अगर, बच्चे आपके  बड़े हैं और अपने आप को सेटल करने की कोशिश कर रहे हैं तो उनके साथ समय बिताएं, अपने अनुभवों को साझा करें जो उन्हें उनके एक बेहतर कल के लिए निर्णय लेने मे सहायक सिद्ध हो।कहने का सार है कि अपने परिवार के साथ समय गुजारें।

पुरी की पुरी दुनिया इस वक्त एक गंभीर संकट से गुजर रही है। हमे इस लाॅक डाऊन के महत्व को समझना होगा। प्रशासन के लोगों के लिए यह संभव नही है कि हर एक व्यक्ति के पीछे जाए। सरकार जो भी निर्णय ले रही है , हमारे अच्छे के लिए ले रही है। इसे समझें। अभी समीक्षा का वक्त नही है। इसकी गंभीरता को सभी लोगों को समझना और समझाना होगा।

यही वक्त है हमे एक होकर सोचने का भी। हम सभी मानव हैं। जब *को-  रोना* लोगों की जाति, धर्म, क्षेत्र आदि मे भेद नही कर रहा तो फिर हम क्यों करें ?संकट के बादल सभी पर छाए हुए हैं। कोई, कहीं भी नही बच पा रहा है। सिर्फ और सिर्फ  social distancing ही फिलहाल एक विकल्प है इसके प्रसार और प्रभाव को रोकने का। हम सभी का एक सार्थक प्रयास एक सार्थक परिणाम ही सामने लेकर आएगा।

 वस्तुत: २१ दिनों के इस लाॅक डाऊन को हम सभी एक यात्रा के रूप मे लें। एक ऐसी यात्रा , जिसमें रास्ता भी हम ही हैं, राही भी हम ही हैं और मंजिल भी हम ही हैं।

२१ दिनों के उपरांत हम मंजिल पर पहुंचेंगे, निश्चित पहुंचेंगे, जहां *को-* *रोना* विजय पर एक जश्न का माहौल होगा। हम सभी इस जश्न के साक्षी होंगे।
......
 *मनु कहिन*
 *२६.०३.२०२०*
ईमेल - itomanish@gmail.com
                                 


गलती ना करिये, ना ही किसी से मिलिये

आया कोरोना

कोरोना लिंक्स- / मुख्य पेज - bejodindia.blogspot.com / हर 12 घंटों पर देखें- FB+ Bejod )


बचाव हीं उपाय है
राष्ट्र के आह्वान पे
सबसे सब दूर हों
दुराव ही सुझाव है
बचाव हीं उपाय है

आज ये संकल्प है
दूरी हीं विकल्प है
समय अति अल्प है
श्रृंखला को तोड़ने का
यही तो कटाव है
बचाव हीं उपाय है

हिम्मत न हारिए
मन को न मारिए
मन के उत्साह को
तीव्रता से धारिए
मन के जीते जीत
साहस का भराव है
बचाव ही उपाय है

आसपास अपने
दूर रहते हुए
दूर से ही सही
मदद करते हुये
मानवता बच जाए
सदा यही भाव है
बचाव ही उपाय है।
.....

गलती ना करिये, ना ही किसी से मिलिए

आया है कोरोना हमें सबको बचाना
दूर रहने का करिए उपाय
गलती ना करिए ना हीं किसी से मिलिए
 कि  देशवा कि बनिए सहाय

भैया कोतवालवा हो खाढ़े दिन रतिया
देख देख डर लागे धड़के है छतिया
डांट के दुलार के इहे समुझाई के
कि घरवा मे रहो न लुकाई
गलती ना करिए नाहीं किसी से मिलिए
कि देशवा के बनिए सहाय

करत इलाज दिन रात मोरे भैया
तजी के परनवा जे करत सहईया
दुखवा के साथी डॉक्टर भैयादीदी देतहैं जान लुटाय
गलती ना करिए ना हीं किसी से मिलिए
कि देशवा के बनिए सहाय

बैठ बैठे घर  दिन रात के खबरिया
सारा समाधान मिले सबकी दुअरिया
मिडिया के भैया और बहना के हौसला को
 भेजत हैं सबका सलाम
गलती ना करिए नाहीं किसी से मिलिए 
कि देशवा के बनिए सहाय
.........

कवयित्री - सरोज तिवारी
ईमेल - sorojpatna90@gmail.com

कोरोना 21 पेज में ऑथर बनकर आप सीधे इस पर ब्लॉग कर सकते हैं.

मित्रों,
सादर नमस्कार.
कोरोना लिंक्स- / मुख्य पेज - bejodindia.blogspot.com / हर 12 घंटों पर देखें- FB+ Bejod )





आपको यह कहते हुए हमें खुशी हो रही है कि आप इसका ऑथर बन कर सीधे इस पर ब्लॉग कर पाएंगे यानी कोरोना से सम्बंधित अपनी रचना, फोटो  या लिंक इस पर पोस्ट कर पाएंगे. इस कार्य हेतु आपको सम्पादक की कोई सहायता नहीं लेनी होगी. हाँ, बाद में वह उसे और व्यवस्थित या संवार पाएगा (बिना रचना में छेड़-छाड़ किए). रचना में व्याकरण से सम्बन्धित या अन्य अत्यावश्यक सम्पादन करने पर आपको सूचना दी जाएगी ईमेल से या अन्य माध्यम से.

 Publish your article, poems, photo or link directly to the blog during 21 days without the help of the editor.
For this, please become it's  'Author' by putting your email ID in its comment box. You will be invited to become the 'author' by email, which you will have to accept by clicking two boxes that appear subsequently. Done.
- BEJOD INDIA blog wish for your good health and happiness.