आया कोरोना
बचाव हीं उपाय है
राष्ट्र के आह्वान पे
सबसे सब दूर हों
दुराव ही सुझाव है
बचाव हीं उपाय है
आज ये संकल्प है
दूरी हीं विकल्प है
समय अति अल्प है
श्रृंखला को तोड़ने का
यही तो कटाव है
बचाव हीं उपाय है
हिम्मत न हारिए
मन को न मारिए
मन के उत्साह को
तीव्रता से धारिए
मन के जीते जीत
साहस का भराव है
बचाव ही उपाय है
आसपास अपने
दूर रहते हुए
दूर से ही सही
मदद करते हुये
मानवता बच जाए
सदा यही भाव है
बचाव ही उपाय है।
.....
गलती ना करिये, ना ही किसी से मिलिए
आया है कोरोना हमें सबको बचाना
दूर रहने का करिए उपाय
गलती ना करिए ना हीं किसी से मिलिए
कि देशवा कि बनिए सहाय
भैया कोतवालवा हो खाढ़े दिन रतिया
देख देख डर लागे धड़के है छतिया
डांट के दुलार के इहे समुझाई के
कि घरवा मे रहो न लुकाई
गलती ना करिए नाहीं किसी से मिलिए
कि देशवा के बनिए सहाय
करत इलाज दिन रात मोरे भैया
तजी के परनवा जे करत सहईया
दुखवा के साथी डॉक्टर भैयादीदी देतहैं जान लुटाय
गलती ना करिए ना हीं किसी से मिलिए
कि देशवा के बनिए सहाय
बैठ बैठे घर दिन रात के खबरिया
सारा समाधान मिले सबकी दुअरिया
मिडिया के भैया और बहना के हौसला को
भेजत हैं सबका सलाम
गलती ना करिए नाहीं किसी से मिलिए
कि देशवा के बनिए सहाय
.........
कवयित्री - सरोज तिवारी
ईमेल - sorojpatna90@gmail.com

आपका प्रयास हमारी शक्ति है,बहुत बहुत आभार🌷🌷
ReplyDeleteDhanyawad.
DeleteVery nice
ReplyDeleteThanks a lot.
Delete