कविता
कोविड 19, कोरोना
( कोरोना लिंक्स- / मुख्य पेज - bejodindia,in / हर 12 घंटों पर देखें- FB+ Bejod )
कोविड 19, कोरोना
( कोरोना लिंक्स- / मुख्य पेज - bejodindia,in / हर 12 घंटों पर देखें- FB+ Bejod )
![]() |
घर में रहें, सुरक्षित रहें । |
नई महामारी की जंग में
सभी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं ।
शिक्षा संस्थान बंद हो गए,
शिक्षक विद्यार्थी घर में अध्ययन कर रहे
शोधार्थी बंद कमरे में खोज कर रहे
लेखक रचनाओं से जन जागरूक कर रहे हैं ।
काँच की बड़ी इमारतों वाले ऑफिस,
कार्य पहले कर्मचारी बाद में
'जनता कर्फ्यू' के बाद
'वर्क फ्रॉम होम' की डिमांड कर रहे हैं ।
कुछ कारखानों के मालिक
नौकरी करने वालों को अब
घर बैठने का हुक्म दे रहे हैं
नौकर पगार की आस लगाए दिन गिन रहे हैं ।
इक्कीस दिनों तक देश बंद एलान के बाद
राशन, सब्जी वाले अपना जेब भी भर रहे
स्वादिष्ट पकवान बना कुछ आराम फरमा रहे तो
उधार बंद होने से कुछ दाल रोटी को तरस रहे हैं ।
लो निकल पड़े हैं घर की ओर वो सब
जो निकले थे कमाने, अकेले या कि बीबी- बच्चे संग
मिलों तय करते, रिसते हुए खून संग पैरों के छाले
चार रोज से भूखे और चेहरे को ढाँके हुए हैं ।
कुछ योग कसरत की वीडियो बना
कुछ यहाँ का फारवर्ड मैसेज वहाँ
कुछ कोरोना की मेम्स बना
व्हाट्सएप, फेसबुक, टिकटॉक पर शेयर कर रहे हैं ।
सभी अपना फर्ज़ अदाई खूब करे
लोग माँगे मास्क, भोजन और छत तो
कुछ घर में रहने की सलाह दे रहे और
रामायण, महाभारत के एपिसोड दिखवा रहे हैं ।
अस्पताल के बंद कमरे में मरीज
मौत से पल-पल जूझ रहे हैं
कुछ बीमारी होने की आशंका में
खुद को कमरे कैद किए हैं ।
सभी डॉक्टर और नर्स ईश्वर का रूप बने
पुलिस भी अबकि समय से पहले चौकन्ने हुए
मूक मज़दूरों की आवाज़ बन, हर खबरों की तह तक जाने
पत्रकार भी जान पर खेल रहे हैं ।
कोविड 19, कोरोना
नई महामारी की जंग में
सभी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं ।
....
कवयित्री - सीमा सिंह
पता - शोध छात्रा, मुम्बई
Well done 👍👌
ReplyDeleteNice one
ReplyDelete