कविता
डरना कोरोना से नहीं पर लड़ना उससे है ज़रूर
मार डालेंगे उसे तरकीब से अपनी ज़रूर
भारी मसला है बना यह देश, दुनिया के लिए
है मगर चंद रोज़ा मसला सुलझा लेंगे हम ज़रूर
शर्तिया इलाज इसका लॉकडाउन है सिर्फ एक
दूर-दूर रहना हमें है गैरों से कुछ दिन ज़रूर
चीन कोरिया है मिसाल जिसने हराया कोरोना को
लॉकडाउन से ही दे दी मात उसको है ज़रूर
बंद कर ले घर मे अपने को हम कुछ दिन के लिए
दूर होंगी खुद बलाएं जल्द ही हम से ज़रूर
रख नज़र आस पास अपने आ न पाए अजनबी
मुमकिन है वो हो पॉजिटिव कोरोना वायरस से ज़रूर
सिर्फ पी.एम, सी. एम ही सब कुछ तो कर सकते नहीं
जिम्मेदारी हर बशर को भी निभाना है ज़रूर
हैरां और परीशां की हाजत है नहीं पासवा कोई
मुक्त होंगे हम यक़ीनन ही कोरोना से ज़रूर .
........
कवि - राम उचित पासवान
पता - मुजफ्फरपुर
कवि का ईमेल - sanjeev22000@gmail.com (के माध्यम से)
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल - editorbejodindia@gmail.com

No comments:
Post a Comment